खेल

IPL 2025: CSK की गिरती हालत पर Suresh Raina का बड़ा बयान! क्या हार का कारण है टीम का चयन?

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत बहुत खराब हो चुकी है। टीम ने अब तक खेले गए 8 मैचों में से 6 में हार का सामना किया है और वह 10 टीमों की प्रतियोगिता में पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले स्थान पर है। इस खराब प्रदर्शन की वजह टीम की बैटिंग है जो पूरी तरह से टीम को डुबो रही है।

अब अपने लोग भी उठाने लगे सवाल

अब तक चेन्नई सुपर किंग्स पर केवल बाहर वाले ही सवाल उठा रहे थे लेकिन अब तो टीम के अपने लोग भी सवाल उठाने लगे हैं। मुंबई इंडियंस से हार के बाद, टीम के अपने खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना और अंबाती रायडू भी इस टीम की बुराई करते हुए नजर आए। उन्होंने टीम के चयन से लेकर बैटिंग तक पर सवाल उठाए।

सुरेश रैना ने CSK की स्थिति पर क्या कहा?

सुरेश रैना ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि उन्होंने कभी भी इतनी खराब CSK टीम नहीं देखी। उन्होंने टीम के ऑक्शन को गलत ठहराते हुए कहा कि टीम प्रबंधन ने सही खिलाड़‍ियों को नहीं चुना जिसकी वजह से टीम आज इस स्थिति में है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

रैना का CSK के लिए क्या मतलब है?

सुरेश रैना वो खिलाड़ी हैं जिनकी मौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स कभी भी प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई। रैना के साथ CSK ने 11 सीजन खेले और हर बार प्लेऑफ में पहुंचे, वहीं रैना के बिना CSK ने 5 सीजन खेले और केवल एक बार ही प्लेऑफ में पहुंची।

अंबाती रायडू ने बैटिंग पर उठाए सवाल

अंबाती रायडू भी CSK के प्रदर्शन से नाराज नजर आए। उन्होंने मुंबई के खिलाफ बैटिंग को लेकर कहा कि बैटिंग बहुत खराब थी। मिडल ओवर्स में कोई इंटेंट नहीं दिख रहा था और CSK की बैटिंग को देखकर नहीं लग रहा था कि यह T20 टीम है। रायडू ने कहा कि आने वाले मैचों में टीम को अपना स्तर बढ़ाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button