IPL 2025: चेन्नई को मिली करारी शिकस्त आखिरी ओवरों में पलटा मैच का पासा

IPL 2025 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए और चेन्नई की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। चेन्नई के लिए देवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
देवोन कॉनवे ने जड़ा शानदार अर्धशतक
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर देवोन कॉनवे ने इस मैच में 69 रन की पारी खेली और अपना दसवां IPL अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। उनकी पारी काफी शानदार रही लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रही।
सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने कॉनवे
इस मैच के दौरान देवोन कॉनवे ने IPL में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 24 पारियों में हासिल की। इससे पहले शॉन मार्श और लेंडल सिमंस यह कारनामा कर चुके हैं।
कॉनवे की पारी ने दिलाया उम्मीद का पल
देवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर चेन्नई को उम्मीद दिलाई थी। इस साझेदारी के दौरान लग रहा था कि चेन्नई लक्ष्य हासिल कर सकती है लेकिन कॉनवे के रिटायर आउट होते ही मैच पंजाब की ओर झुक गया।
आखिरी में धोनी की कोशिश भी नाकाम रही
कॉनवे के आउट होने के बाद शिवम दुबे और धोनी ने संघर्ष जरूर किया लेकिन वो टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। धोनी ने 27 रन बनाए लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच चेन्नई से छीन लिया।