India vs England: बुमराह की गेंदों के आगे फिर ढेर हुआ इंग्लैंड, टिकने नहीं दिया एक भी बल्लेबाज

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने जोरदार शतक जड़कर भारत को 471 रन तक पहुंचा दिया। इन तीनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। केएल राहुल ने भी 42 रनों का अहम योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन इन तीन खिलाड़ियों की पारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में खड़ा कर दिया।
जसप्रीत बुमराह ने मचाया तहलका
जहां एक तरफ बल्लेबाज़ों ने कमाल किया वहीं गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर दिया। इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक तीन विकेट गिरे हैं और सभी विकेट बुमराह ने ही लिए हैं। उन्होंने बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया और अपनी लाइन-लेंथ से सबको परेशान कर दिया। बुमराह की गेंदबाज़ी इंग्लैंड की पारी में सबसे बड़ी दीवार बनकर सामने आई।
𝐑𝐨𝐨𝐭’𝐬 𝐍𝐢𝐠𝐡𝐭𝐦𝐚𝐫𝐞: 𝐁𝐮𝐦𝐫𝐚𝐡’𝐬 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧 🎯
For the 10th time in Test Cricket, #JaspritBumrah has dismissed #JoeRoot! 🥶#ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/PLSZ49Mrj4 pic.twitter.com/OPT1zt9QIk
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 21, 2025
जो रूट को फिर किया आउट
बुमराह ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को आउट करके एक खास रिकॉर्ड बना लिया। जो रूट बुमराह की बाहर जाती गेंद पर चकमा खा गए और करुण नायर ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। यह दसवीं बार था जब बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में रूट को आउट किया हो। अब बुमराह टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ों में जोश हेज़लवुड के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
जो रूट की बुमराह के सामने कमजोरी
जो रूट का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के खिलाफ काफी खराब रहा है। उन्होंने बुमराह के खिलाफ अब तक 25 पारियों में 570 गेंदों पर सिर्फ 290 रन ही बनाए हैं। उनका औसत सिर्फ 29 रहा है जो उनके स्तर के बल्लेबाज़ के लिए काफी कम है। रूट जब भी बुमराह का सामना करते हैं तो उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है।
पोप की सेंचुरी और बाकी गेंदबाज़ों की नाकामी
इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 100 रन बना लिए हैं। उनके साथ बेन डकेट ने भी 62 रन की पारी खेली। हालांकि जो रूट सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड ने अब तक 209 रन बना लिए हैं और सिर्फ तीन विकेट गंवाए हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि बुमराह के अलावा भारत का कोई भी गेंदबाज़ असरदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। अब उम्मीद है कि अगले दिन बुमराह को किसी साथी गेंदबाज़ का साथ मिले ताकि इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोका जा सके।