Gmail Tips: क्या आपका जीमेल आपके बैंक डिटेल्स चुरा रहा है? स्मार्टफोन में छुपे इस खतरनाक सच को जान लीजिए

Gmail Tips: आज के समय में तकनीक जितनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है, उतनी ही तेज़ी से इसके गलत इस्तेमाल का खतरा भी बढ़ रहा है। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है और इसके बिना एक दिन भी गुजार पाना मुश्किल हो गया है। पहले जहां हमारा फोन सिर्फ नंबर और फोटो सेव करता था, वहीं अब इसमें हमारे बैंकिंग डिटेल्स से लेकर निजी जानकारियां तक मौजूद रहती हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन को ऑपरेट करने के लिए ईमेल या जीमेल अकाउंट का होना जरूरी हो गया है। ऐसे में जीमेल अकाउंट के पास हमारे फोन में मौजूद सभी डेटा तक पहुंच होती है। अगर यह अकाउंट सुरक्षित नहीं रहा तो आपके निजी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स और बैंकिंग डिटेल्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग सकती हैं। ऐसे में जीमेल अकाउंट की सुरक्षा आज के समय में सबसे अहम जरूरत बन चुकी है।
क्यों जरूरी है जीमेल अकाउंट की सुरक्षा?
गूगल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि हर साल करीब 15 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स के अकाउंट्स हैक हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका जीमेल अकाउंट हैक हो जाए, तो आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक अकाउंट्स और अन्य जरूरी एप्स का एक्सेस भी हैकर्स को मिल सकता है। इससे वित्तीय नुकसान होने के साथ-साथ आपकी निजी जानकारी भी लीक हो सकती है। इन खतरों को देखते हुए जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रखना हर यूजर की जिम्मेदारी बन जाती है। अगर कुछ आसान से तरीकों को फॉलो कर लिया जाए, तो अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता है और आपके डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
आज हम आपके साथ कुछ ऐसे आसान और कारगर तरीके साझा कर रहे हैं, जिनसे आप अपने जीमेल अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं और साइबर अपराध से खुद को बचा सकते हैं।
2-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें
अधिकतर लोग अपने गूगल अकाउंट को सिर्फ पासवर्ड पर निर्भर छोड़ देते हैं, जो कि एक बड़ी गलती है। अगर कोई हैकर आपका पासवर्ड जान लेता है, तो आपके अकाउंट का दुरुपयोग कर सकता है। ऐसे में 2-स्टेप वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को अतिरिक्त सुरक्षा देता है और फिशिंग अटैक की संभावना को कम करता है।
इसे ऑन करने का तरीका:
-
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स में जाएं।
-
स्टेप 2: ‘Signing in to Google’ में जाएं और ‘2-step verification’ पर क्लिक करें।
-
स्टेप 3: इसमें आपको टेक्स्ट मैसेज, ऑथेंटिकेटर ऐप या सिक्योरिटी की का विकल्प मिलेगा। इनमें से किसी एक को चुनें।
-
स्टेप 4: इसके बाद बैकअप फोन नंबर और रिकवरी ईमेल जोड़कर वेरिफिकेशन पूरा करें।
इस प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद अगर कोई आपके पासवर्ड को जान भी ले, तब भी बिना वेरिफिकेशन कोड के आपके अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएगा, जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
पासकी का इस्तेमाल करें, पासवर्ड को कहें अलविदा
आज के समय में गूगल ने पासवर्डलेस लॉगिन सिस्टम को भी इंट्रोड्यूस किया है, जिसे पासकी कहा जाता है। पासकी एक एडवांस लॉगिन सिस्टम है, जो बिना पासवर्ड के आपके अकाउंट को सुरक्षित रूप से ओपन करने की सुविधा देता है। इसमें आप फिंगरप्रिंट, फेस रिकॉग्निशन या डिवाइस पिन के माध्यम से अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।
पासकी सेट करने का तरीका:
- स्टेप 1: गूगल अकाउंट की सेटिंग्स में ‘How you sign in to Google’ में जाएं।
- स्टेप 2: पासकी को चुनें और क्लिक करें।
- स्टेप 3: स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करते हुए डिवाइस की बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन (फिंगरप्रिंट/फेस रिकॉग्निशन) का उपयोग कर पासकी बना लें।
पासकी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे हैकर्स के लिए आपके अकाउंट तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उन्हें आपके बायोमेट्रिक की जरूरत होगी, जो सिर्फ आपके पास होती है।