टेक्नॉलॉजी

Gmail ने बदला इनबॉक्स का खेल, अब प्रमोशनल मेल्स को मिलेगा बाहर का रास्ता!

गूगल ने करोड़ों Gmail यूज़र्स को बड़ी राहत दी है। अब बार-बार इनबॉक्स फुल होने की टेंशन नहीं रहेगी। गूगल ने Gmail में एक नया फीचर रोलआउट किया है जिसका नाम है “Manage Subscription”। इस फीचर की मदद से यूज़र्स एक क्लिक में सभी प्रमोशनल ईमेल्स को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे न सिर्फ इनबॉक्स साफ रहेगा बल्कि स्टोरेज भी बचेगा।

हर दिन आने वाले प्रमोशनल ईमेल्स से छुटकारा

हम सभी की इनबॉक्स में रोज़ाना ढेरों प्रमोशनल ईमेल्स आते हैं जो नज़रअंदाज़ करने लायक होते हैं लेकिन स्टोरेज घेर लेते हैं। गूगल ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा से यूज़र्स को अवांछित मेल्स से बचाना रहा है। अब यह नया फीचर एक ही क्लिक में सैकड़ों ईमेल्स को हटाने और उनके भेजने वालों को ब्लॉक करने का विकल्प देगा।

Gmail ने बदला इनबॉक्स का खेल, अब प्रमोशनल मेल्स को मिलेगा बाहर का रास्ता!Gmail ने बदला इनबॉक्स का खेल, अब प्रमोशनल मेल्स को मिलेगा बाहर का रास्ता!

कहां मिलेगा नया फीचर और कैसे करेगा काम

“Manage Subscription” का विकल्प Gmail के साइड मेन्यू में मिलेगा जो ट्रैश ऑप्शन के ठीक नीचे होगा। इस सेक्शन में यूज़र्स को उनके सभी सब्सक्रिप्शन्स, न्यूज़लेटर, डील अलर्ट्स आदि की लिस्ट दिखाई देगी। हर एक सब्सक्रिप्शन के साथ एक “Unsubscribe” बटन होगा जिस पर क्लिक करके उस भेजने वाले को ब्लॉक किया जा सकता है।

 हर सब्सक्रिप्शन की जानकारी भी होगी दिखेगी

इस नए फीचर में केवल ईमेल हटाना ही नहीं बल्कि यह भी दिखेगा कि किस सब्सक्राइबर ने कितने प्रमोशनल मेल्स पिछले कुछ हफ्तों में भेजे हैं। इससे यूज़र्स को यह तय करने में आसानी होगी कि किसे अनसब्सक्राइब करना है और किसे नहीं। गूगल इस प्रक्रिया के दौरान खुद भेजने वाले को नोटिफाई भी करेगा कि यूज़र ने अब उसकी सब्सक्रिप्शन बंद कर दी है।

सभी प्लेटफॉर्म पर एक साथ लॉन्च

गूगल ने यह शानदार फीचर एकसाथ वेब, Android और iOS तीनों प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। अब चाहे आप लैपटॉप पर Gmail खोलें या फोन पर, आप अपनी इनबॉक्स को साफ और व्यवस्थित रख सकते हैं। यह फीचर न केवल स्टोरेज बचाएगा बल्कि मेल ढूंढने और जरूरी ईमेल्स को प्राथमिकता देने में भी मददगार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button