India vs England टेस्ट में पाकिस्तानी फैन का विवाद! जर्सी बना बवाल की वजह, स्टेडियम में मचा बवाल

India vs England के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा लेकिन ये मैच किसी जीत से कम नहीं था। भारत ने दूसरी पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद 5 सेशन तक बल्लेबाज़ी की। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े जबकि केएल राहुल ने 90 रन की साहसी पारी खेली। इस संघर्ष ने भारत को शर्मनाक हार से बचा लिया और दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना दी।
पाकिस्तानी फैन ने स्टेडियम में मचाया बवाल
मैच के आखिरी दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक पाकिस्तानी फैन ने बवाल खड़ा कर दिया। वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर मैच देखने पहुंचा था। फैन का दावा है कि सुरक्षा गार्ड्स ने उससे बिना किसी वजह के उसकी टी-शर्ट ढकने को कहा। इस बात से नाराज़ होकर उसने सुरक्षा से लिखित आदेश की मांग की और मना करने पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
A Pakistani spectator who came to watch the Test match between India and England at Old Trafford in Manchester was asked to cover his Pakistani jersey.😂
Anybody can insult Pakistan 🤣#INDvENG #INDvsENG #ENGvIND #ENGvsIND #INDvsENGTest #RavindraJadeja pic.twitter.com/au4CleMovT
— kuldeep singh (@kuldeep0745) July 28, 2025
महिला पुलिस से तीखी बहस हुई वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब फैन ने टी-शर्ट हटाने से इनकार किया तो महिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचीं। इसके बाद फैन और पुलिस के बीच लंबी बहस हुई। फैन बार-बार कहता रहा कि उसने टिकट खरीदा है और जब तक उसे लिखित में नहीं मिलेगा वह जर्सी नहीं हटाएगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।
विवाद के बाद स्टेडियम से निकाला गया फैन
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार फैन ने अंत तक जर्सी नहीं बदली और उसे स्टेडियम से बाहर कर दिया गया। लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस मामले की जांच की बात कही है। यह घटना क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली रही क्योंकि खेल के मैदान पर आमतौर पर ऐसी चीज़ें नहीं देखी जातीं। इस विवाद ने मैच की चर्चा से ज्यादा सुर्खियां बटोरी।
सीरीज का आखिरी टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर
अब भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है और भारत को सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में टीम इंडिया का आत्मविश्वास चौथे टेस्ट के ड्रा से और मजबूत हुआ है। वहीं मैदान के बाहर हुआ विवाद भी फैन्स के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।