Chiyaan Vikram: हिट के पीछे छुपी नाकामियां! हीरो की राह में कांटे भी मिले विक्रम की इन फिल्मों को नहीं मिला प्यार

साउथ के सुपरस्टार Chiyaan Vikram उन कलाकारों में से हैं जिन्हें न सिर्फ दक्षिण भारत में बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी पसंद किया जाता है। उनकी कई फिल्में हिंदी में डब होकर भी खूब चली हैं। विक्रम ने तमिल के अलावा तेलुगू मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी काम किया है। आज यानी 17 अप्रैल को वह अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्रम ने ‘अपरीचित’ ‘आई’ और ‘पोन्नियिन सेलवन’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
हिट फिल्मों के बीच छुपी फ्लॉप फिल्मों की कहानी
Chiyaan Vikram की हिट फिल्मों की चर्चा तो हर जगह होती है लेकिन उनकी फ्लॉप फिल्मों पर बात कम होती है। हर सुपरस्टार की तरह विक्रम के करियर में भी कुछ फिल्में ऐसी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं। इनमें से कुछ फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया और उन्हें बहुत कम रेटिंग मिली।
2011 की फिल्म जो सुपरफ्लॉप साबित हुई
विक्रम की एक तमिल फिल्म 23 दिसंबर 2011 को रिलीज हुई थी जिसमें वह लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को IMDb पर केवल 3.3 की रेटिंग मिली और यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। यह फिल्म ना सिर्फ दर्शकों को पसंद आई बल्कि क्रिटिक्स से भी निगेटिव रिव्यू मिले।
View this post on Instagram
सैमी स्क्वर्म बनी औसत से भी नीचे
सितंबर 2018 में आई फिल्म ‘सैमी स्क्वर्म’ का निर्देशन हरी ने किया था। यह फिल्म तमिल भाषा में बनी थी और दर्शकों के बीच यह कुछ खास असर नहीं छोड़ सकी। इस फिल्म को IMDb पर 4.4 की रेटिंग मिली। इसे ना ही ज्यादा दर्शक मिले और ना ही आलोचकों से तारीफ मिली।
किंग और रेड इंडियंस जैसे फ्लॉप्स ने किया निराश
2001 में आई फिल्म ‘रेड इंडियंस’ और 2000 की फिल्म जिसमें विक्रम के साथ निशांत सागर और देवन नजर आए थे दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। ‘रेड इंडियंस’ को IMDb पर 5.7 की रेटिंग मिली जबकि दूसरी फिल्म को 5.3 मिली। साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘किंग’ ने तो फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में सबसे नीचे का स्थान ले लिया। इस फिल्म को केवल 2.5 की रेटिंग मिली और यह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।