Bigg Boss Contestants Death: Bigg Boss की चमकते सितारे जो अब नहीं रहे, शेफाली से पहले 8 कंटेस्टेंट्स कह चुके हैं अलविदा

Bigg Boss Contestants Death: ‘कांटा लगा’ से रातोंरात स्टार बनीं शैफाली जरीवाला की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। मात्र 42 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई। शैफाली ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनकी मौत के बाद एक बार फिर लोगों ने ‘बिग बॉस’ के घर को ‘मनहूस’ बताना शुरू कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी कई ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स असमय इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला: फिटनेस आइकॉन की अचानक विदाई
‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत 2021 में हार्ट अटैक से हुई थी। मात्र 40 साल की उम्र में उनका यूं जाना पूरे देश को झकझोर गया था। टेलीविजन के इस चहेते सितारे की फिटनेस और चार्म की लोग मिसाल देते थे। उनके निधन से यह सवाल उठने लगे थे कि युवा और फिट से दिखने वाले लोग भी अचानक कैसे हार्ट अटैक का शिकार हो सकते हैं।
Deepika Padukone in Bigg boss meets Swami Om
The ultimate test for her Diplomacy, if she can handle this she can handle anything
why is this not a meme already? poor Deepika lol@_AgarTumSaathHo @deepikapstan @WalkingCraisin @deepikapaddicts @badpostsdeepika pic.twitter.com/iJE1MVi0lZ— Vent (@OnlyTheTruuth) August 23, 2018
प्रत्यूषा बनर्जी और depression की गहराई
‘बालिका वधु’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था। 2016 में मात्र 24 साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। उनका मामला काफी संवेदनशील था और डिप्रेशन की वजहों पर देशभर में बहस छिड़ गई थी। यह एक याद दिलाने वाला पल था कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे कितना अकेलापन छिपा होता है।
सोनाली फोगाट से लेकर रज्जू श्रीवास्तव तक: दिल का दौरा बना मौत की वजह
‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत 2023 में गोवा में दिल का दौरा पड़ने से हुई। वहीं मशहूर कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 3’ के प्रतिभागी राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया और 40 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद 2022 में उन्होंने दम तोड़ दिया। इन दोनों मामलों ने फिटनेस और दिल की सेहत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
Jade Goody was right #Justice4Jade pic.twitter.com/Pzvk1fDFR1
— Dan (𝕸𝖗 𝕱𝖗𝖊𝖊 𝕾𝖕𝖊𝖊𝖈𝖍) (@Centrefuter) May 7, 2024
कोविड और मानसिक स्वास्थ्य: बाकी सितारों की दास्तान
स्वामी ओम (‘बिग बॉस 10’) और सिंगर सोमदास चथन्नूर (‘बिग बॉस मलयालम‘) की मौत कोविड से जुड़ी जटिलताओं के कारण हुई। वहीं ‘बिग बॉस कन्नड़’ की कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने 2020 में आत्महत्या कर ली थी। ‘बिग ब्रदर’ की विदेशी प्रतिभागी जेड गुडी की मौत सर्वाइकल कैंसर से हुई। ये सभी घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि बीमारी, मानसिक तनाव और अकेलापन इन सितारों के जीवन का हिस्सा बन गए थे।