मनोरंजन

Bigg Boss 19: रविवार एपिसोड में आया जबरदस्त ट्विस्ट, Salman Khan की डांट के बाद घरवालों में मचा हंगामा

Bigg Boss 19 इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में बना हुआ है। घर के सभी सदस्य एक-दूसरे के साथ मजेदार पल बिता रहे हैं और दर्शकों को भी यह सीज़न काफी पसंद आ रहा है। इस वीकेंड का वार एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। शनिवार को जहां सलमान खान ने फरहाना और नेहल को जमकर लताड़ा, वहीं रविवार के एपिसोड में 7 सितंबर को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। इस दौरान घरवालों को एक अलग ही टास्क दिया गया जिसने सबको चौंका दिया।

घरवालों को मिले एनिमल टैग्स और मुनव्वर का जबरदस्त रोस्ट

रविवार के एपिसोड में सलमान खान ने घर को एक छोटे जंगल में बदल दिया और सभी कंटेस्टेंट्स को अपने-अपने साथी घरवालों को एनिमल टैग्स देने का टास्क दिया। किसी को गिरगिट, तो किसी को मगरमच्छ और किसी को शेर का टैग मिला। यह टास्क जितना मजेदार था उतना ही तीखा भी रहा। कई लोगों के चेहरे खिल उठे तो कुछ को निराशा भी हुई। इसके बाद शो में कॉमेडी का तड़का लगाया मुनव्वर फारूकी ने। उन्होंने पहले प्रनीत पर तंज कसा और कहा कि अगर मैंने यह रोस्ट दो दिन पहले किया होता तो शायद बिग बॉस मुझे बुलाते ही नहीं। फिर उन्होंने अभिषेक पर चुटकी लेते हुए कहा कि मेरे अंकल आपके बड़े फैन हैं, उनके पास भी एक स्कूटर है जो आवाज बहुत करता है लेकिन चलता नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

मुनव्वर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आवाज दरबार को ‘इनविज़िबल’ कहकर मजाक उड़ाया और नेहल, ज़ीशान, तान्या और अमाल मलिक तक को नहीं छोड़ा। तान्या पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी साड़ी पर लगे दस्ताने देखकर मच्छरदानी बेचने वाले ब्रांड ने आपको विज्ञापन के लिए अप्रोच किया है। वहीं अमाल मलिक पर मजाक करते हुए उनकी खर्राटों की आदत को रोस्ट किया। इस रोस्ट से घर में हंसी-ठिठोली का माहौल बन गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शहबाज़ की वाइल्ड कार्ड एंट्री और शहनाज़ का साथ

इस एपिसोड का सबसे भावुक और एंटरटेनिंग मोमेंट रहा शहबाज़ बडेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री। उनकी बहन और बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आईं। शहनाज़ ने अपने भाई को सपोर्ट करते हुए कहा, “सर, इसे काम दीजिए। इसका 7 साल का सपना है बिग बॉस में आने का, कृपया इसकी ख्वाहिश पूरी करिए।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रीमियर के बाद शहबाज़ डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती हो गए थे।

शहनाज़ ने अपने भाई को सलाह दी कि शो में हमेशा रियल बने रहना, अपनी अच्छाइयाँ और खामियां दोनों दिखाना लेकिन कभी फेक मत बनना। सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “मुझे पूरा यकीन है कि यह फेक हो ही नहीं सकता।” शहबाज़ ने शो में एंट्री से पहले गाना गाकर और डांस कर सलमान को इम्प्रेस करने की कोशिश की, जिससे माहौल हल्का-फुल्का और मजेदार बन गया।

वीकेंड का वार: इस हफ्ते नहीं हुआ कोई एविक्शन

हर बार की तरह दर्शक यह जानने को उत्सुक थे कि आखिर इस वीकेंड का वार में कौन घर से बाहर जाएगा। एपिसोड के दौरान ‘ऐप रूम’ खोला गया और कुनिका व मृदुल को खुद को एविक्शन से बचाने का मौका दिया गया। दोनों ने यह मौका हाथ से जाने नहीं दिया और इम्युनिटी का इस्तेमाल कर लिया। इस वजह से इस हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को बाहर नहीं किया गया। हालांकि कुनिका को सबसे कम वोट मिले थे, लेकिन इम्युनिटी की वजह से उन्हें घर से बेघर नहीं होना पड़ा।

कुल मिलाकर बिग बॉस 19 का यह वीकेंड एपिसोड हंसी, तंज, भावुक पलों और चौंकाने वाले ट्विस्ट से भरा रहा। सलमान खान की सख्ती, मुनव्वर की कॉमेडी और शहनाज़-शहबाज़ की जोड़ी ने दर्शकों को भरपूर एंटरटेन किया। अब देखना यह है कि आने वाले हफ्तों में यह शो और कौन-से नए ट्विस्ट और ड्रामा लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button