Babar Azam vs Shubman Gill: भारत के शुभमन गिल ने बाबर आजम को दिखाया असली खेल पाकिस्तान का घमंड टूटा

Babar Azam vs Shubman Gill: पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस जिन्हें बाबर आजम पर गर्व होता था उनका यह घमंड अब टूट गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऐसा बयान दिया जिसने बाबर की लोकप्रियता को झटका दे दिया। उन्होंने बाबर को कई बल्लेबाजों से कमजोर बताया।
शुभमन गिल को बताया सबसे बेहतर
एक मजेदार बैटर्स नॉकआउट गेम में केन विलियमसन ने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को बाबर आजम से बेहतर करार दिया। उन्होंने गिल को हैरी ब्रूक ट्रैविस हेड रचिन रविंद्र और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों से भी ऊपर रखा। यहां तक कि उन्होंने शुभमन को खुद से भी बेहतर बता दिया।
View this post on Instagram
डेविड वॉर्नर बना विलियमसन की पसंद
इस गेम में जब इंग्लैंड के जो रूट का नाम आया तो शुभमन गिल को पीछे कर दिया गया। केन के अनुसार रूट गिल और रोहित शर्मा दोनों से बेहतर हैं। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम सामने आया तो उन्होंने उन्हें जो रूट से भी बड़ा बल्लेबाज मान लिया।
स्टीव स्मिथ ने वॉर्नर को भी पीछे छोड़ा
जैसे जैसे बैटर्स का नाम आता गया मुकाबला दिलचस्प होता गया। जब स्टीव स्मिथ का नाम आया तो विलियमसन ने डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ दिया। स्मिथ को उन्होंने अब तक का सबसे तकनीकी बल्लेबाज बताया। यह देखकर सभी को हैरानी हुई कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।
विराट कोहली निकले सब पर भारी
आखिर में जब विराट कोहली का नाम आया तो केन विलियमसन ने बिना झिझक उन्हें नंबर वन कहा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली बाकी सभी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। इस बयान से उन्होंने यह साफ कर दिया कि विराट कोहली उनके लिए क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं।