टेक्नॉलॉजी

WhatsApp स्टेटस में अब दिखेंगे Ads! प्रोमोटेड चैनल्स का फीचर आया, जानिए आपके लिए क्या बदलेगा

WhatsApp ने अपने एंड्रॉइड ऐप के नए बीटा वर्जन में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन में ‘स्टेटस एड्स’ और ‘प्रमोटेड चैनल्स’ नाम के दो नए फीचर्स टेस्टिंग के लिए रोलआउट कर दिए हैं। यह वही फीचर्स हैं जिनकी घोषणा मेटा ने 17 जून को की थी। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.21.11 में ये फीचर्स सीमित बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध कराए गए हैं। अब WhatsApp पर बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से संबंधित स्पॉन्सर्ड पोस्ट WhatsApp स्टेटस सेक्शन में दिखा सकेंगे। ये एड्स सामान्य स्टेटस के बीच दिखाई देंगे, लेकिन इन पर ‘Sponsored’ का टैग लगा होगा ताकि यूजर्स पहचान सकें कि यह प्रमोशनल पोस्ट है। यदि कोई यूजर किसी एड को बार-बार देखना नहीं चाहता है तो वह उस विज्ञापनदाता को ब्लॉक भी कर सकेगा।

प्रमोटेड चैनल्स से बढ़ेगी बिजनेस और क्रिएटर्स की पहुंच

WhatsApp ने जो दूसरा फीचर पेश किया है, वह ‘प्रमोटेड चैनल्स’ है, जिसका उद्देश्य पब्लिक चैनल्स की पहुंच बढ़ाना है। जब कोई बिजनेस या क्रिएटर अपने चैनल को प्रमोट करेगा, तो वह WhatsApp के चैनल डायरेक्टरी में हाईलाइट होगा। इससे उनके फॉलोअर्स और रीच बढ़ने की संभावना अधिक होगी। इन प्रमोटेड चैनल्स पर भी ‘Sponsored’ का टैग लगा रहेगा ताकि यूजर्स यह जान सकें कि यह प्रमोशन के तहत दिखाया गया चैनल है। इससे छोटे और नए क्रिएटर्स या व्यवसायी भी आसानी से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सकेंगे और अपने बिजनेस को डिजिटल माध्यम से बढ़ा सकेंगे।

प्राइवेसी पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव

WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि इन नए फीचर्स के आने से यूजर्स की प्राइवेसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सभी डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और एड्स केवल उन्हीं यूजर्स को दिखेंगे जो संबंधित बिजनेस या चैनल्स के साथ पहले से इंटरेक्ट कर चुके हैं। WhatsApp का कहना है कि वह यूजर्स के चैट्स और निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के अपने वादे पर कायम रहेगा और इन फीचर्स को पेश करते समय भी यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, यह फीचर्स प्लेटफॉर्म को व्यवसायों के लिए और उपयोगी बनाएंगे जिससे वे बिना किसी दिक्कत के अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रचार कर सकें।

एडवांस रिपोर्ट फीचर भी हुआ पेश

WhatsApp ने अपने बीटा वर्जन 2.25.19.15 में एक और नया टूल पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने देखे गए एड्स की डिटेल रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें एडवरटाइजर का नाम, एड दिखने की तारीख जैसी जानकारी उपलब्ध होगी। इससे यूजर्स को यह जानने में मदद मिलेगी कि उन्होंने कब और कौन-कौन से एड्स देखे। कुल मिलाकर WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म को व्यवसायिक प्रमोशन के लिए और प्रभावी बना रहा है, वहीं यूजर्स को भी इन बदलावों के साथ नया अनुभव मिलने जा रहा है। आने वाले समय में जैसे-जैसे यह फीचर्स सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे, इससे WhatsApp पर व्यवसायिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और यूजर्स के लिए कंटेंट का अनुभव अधिक व्यवस्थित और पारदर्शी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button