मनोरंजन

Abhinav Shukla का बड़ा खुलासा, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम का मौका मिला था लेकिन…

अक्सर टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों का सपना होता है कि उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिले। ख़ासतौर पर जब बात बड़े बजट की फिल्मों की हो, तो ऐसे मौके मिलना किसी भी कलाकार के लिए बहुत मायने रखते हैं। कई बार सालों की मेहनत के बाद भी सितारों को ये अवसर हाथ नहीं लगते। ऐसा ही कुछ हुआ टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ, जिन्हें मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में काम करने का मौका मिला था। यह फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे सुपरस्टार्स के साथ बनने वाली थी, लेकिन अफसोस कि यह फिल्म कभी बन ही नहीं सकी। अभिनव आज भी इस मौके के छूट जाने पर अफसोस जताते हैं।

अभिनव का ऑडिशन और भंसाली से मुलाकात

अभिनव शुक्ला, जो टीवी की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक के पति हैं, ने हाल ही में बताया कि उन्होंने इंशाअल्लाह के लिए ऑडिशन दिया था। हालांकि उस समय उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि यह संजय लीला भंसाली की फिल्म है। जब उन्हें फिल्ममेकर से मिलने बुलाया गया तो वे काफी घबराए हुए थे। उन्होंने कहा, “जब मैं वहां पहुँचा तो देखा कि बहुत कम लोग मौजूद थे। यह एक अहम किरदार था, सलमान और आलिया के अलावा। मुझे डर लग रहा था क्योंकि मैंने सुना था कि भंसाली सेट पर बहुत सख्त रहते हैं।” अभिनव ने यह भी कहा कि वह इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं वे कोई ग़लत बात न बोल दें। मुलाकात के दौरान भंसाली ने लगभग आधे घंटे तक सभी की तारीफ़ की और हर बात सोच-समझकर कह रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

सिलेक्शन की ख़बर और रुबीना की ख़ुशी

अभिनव ने बताया कि वह दुबई में थे जब उन्हें पता चला कि उनका ऑडिशन सफल हो गया है और उन्हें फिल्म के लिए चुन लिया गया है। इस पर उनकी पत्नी रुबीना दिलैक बेहद खुश हुईं। उन्होंने कहा, “बेबी, यह मेरा सपना था कि मैं संजय लीला भंसाली के साथ काम करूं। अब कम से कम तुम उनके सेट पर तो पहुँचोगे।” इस तरह यह खुशखबरी दोनों के लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा था। अभिनव ने बताया कि उस समय उन्हें लगा कि उनकी मेहनत रंग लाई है और उनका फिल्मी करियर अब नई दिशा लेने वाला है।

फिल्म का रुकना और अधूरा सपना

अभिनव के अनुसार, सब कुछ तय हो चुका था लेकिन अचानक एक दिन उन्हें कॉल आना बंद हो गए। जब उन्होंने प्रोडक्शन टीम के ईपी से बात की तो जवाब मिला कि “हम आपको बताएँगे।” अगले ही दिन मीडिया में ख़बर आई कि इंशाअल्लाह अब नहीं बन रही है। यह सुनकर अभिनव को बेहद अफसोस हुआ। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि मेरे हाथों से संजय लीला भंसाली की फिल्म फिसल गई, लेकिन कोई बात नहीं। ज़िंदगी आगे बढ़ती है।” इस अधूरे सपने के बावजूद अभिनव आज भी सकारात्मक नज़र आते हैं। फिलहाल वह अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ रियलिटी शो पति, पत्नी और पंगा में नज़र आ रहे हैं, जहाँ दोनों अपनी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button